ADVERTISEMENTS:
Read this article in Hindi to learn about the preparation of herbarium sheets.
पूरे सत्र भर परिभ्रमणों के दौरान अथवा कभी भी एकत्र किए गए पादपों या उनके अंगों (पत्ती, पुष्प, पुष्पक्रम आदि) को तत्काल अखबारों या पुरानी पुस्तकों के पत्रों के बीच दबाकर रख देना चाहिए ताकि उनका आकार-प्रकार ठीक से सुरक्षित रह सके ।
इन सम्पूर्ण पौधों या उनके भागों के सूखे हुए एवं दबे हुए प्रतिरूपों को जब किसी मोटे कागज पर चिपका कर उसके एक कोने पर उसकी जानकारी लिख दी जाती है उसे हर्बेरियम शीट कहते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
ADVERTISEMENTS:
इन हर्बेरियम शीट तैयार करने के लिए निम्न विधि एवं सावधानियाँ रखें:
(1) हर्बेरियम शीट मोटे कागज या ड्राईंग शीट की हो सकती हैं । सभी शीटों को एक ही आकार में काटकर रखना चाहिए । प्राय: 16.5 इंच लम्बी x 11.5 इंच चौड़ी शीट का उपयोग किया जाता है । शीट आयताकार होने पर ही अच्छी लगती है ।
(2) सूखे एवं दबे हुए पौधे या उसके भाग को उन शीटों पर चिपकाया जाता है । चिपकाने के लिए गोंद का उपयोग किया जा सकता है । गोंद न होने पर पारदर्शी टेप के छोटे टुकड़ों से भी चिपकाया जा सकता है । यदि दोनों उपलब्ध न हों तो उन्हें सुई-धागे से सुविधानुसार सिला भी जा सकता है । धागे की गठान उल्टी तरफ हो तो बेहतर होता है । गोंद में यदि 1% मर्क्यूरिक क्लोराइड मिला हो तो उससे पौधे की सुरक्षा होती है । आजकल तो सिंथेटिक गोंद होते हैं, सामान्यतया उनका उपयोग सीधे ही किया जा सकता है ।
(3) चिपकाने के बाद शीट को ऊपर से एक अन्य शीट या ब्लॉंटिंग पेपर से हल्के से दबाना चाहिए ताकि मटेरियल ठीक से चिपक जाए एवं जल्दी सूख जाए ।
ADVERTISEMENTS:
(4) शीट के निचले दाहिनें किनारे पर पौधे से संबंधित कुछ जानकारी लिखना चाहिए । आजकल तैयार लेबल (3 इंच x 5 इंच) भी मिलते हैं उन्हें चिपकाया जा सकता है ।
इस लेबल पर कम से कम निम्न प्रकार की जानकारी देना अपेक्षित होता है:
1. वंश, जाति एवं कुल का नाम अर्थात् पौधे का वर्गीकरण ।
2. संग्रह का स्थान ।
3. आवास (पौधा जिस स्थान से लिया हो वहाँ के आवास का जिक्र) ।
4. संग्रह का दिनांक ।
5. संग्रहकर्ता का नाम ।
6. अन्य सूचना जो देने योग्य हो ।
ADVERTISEMENTS:
इन शीटों को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए अन्यथा छोटे-बड़े कीड़े, चूहे, दीमक आदि उनको नुकसान पहुँचा सकते हैं । तैयार शीटों को लकड़ी या स्टील की आलमारी में कव्हर करके रखें ।