ADVERTISEMENTS:
Read this article in Hindi to learn about the structure of sunflower, explained with the help of suitable diagrams.
मुण्डक प्रकार का पुप्पक्रम अनेक पुष्पको (florets) का बना होता है । इनमें केन्द्रीय एवं सीमान्त पुष्पक होते हैं । केन्द्रीय पुष्पक नलिकाकार हैं तथा बिम्ब-पुष्पक (disc florets) कहलाते हैं । सीमान्त पुष्पक जीभ के आकार (ligulate) के हैं एवं इन्हें रश्मि-पुष्पक (ray florets) कहते हैं ।
ADVERTISEMENTS:
(a) बिम्ब पुष्पक:
नियमित, नलिकाकार, द्विलिंगी एवं एपिगाइनस होते हैं ।
(b) कैलिक्स (बाह्य-दलपुंज):
ADVERTISEMENTS:
शल्कमय कैलिक्स को पेली (paleae) कहते हैं ।
(c) कोरोला (दलपुंज):
5 दल, संयुक्त दली, नलिकाकार ।
(d) पुमंग:
5 दल लग्न कैंसर किन्तु पुतंतु अलग्न, परागकोश संयुक्त (युक्तकोशी- syngenesious) ।
(e) जायाँग:
दो अंडप, युक्तांडपी, अंडाशय अधोवर्ती (इन्फीरियर), एक कोष्ठकी, एक बीजांड आधारिक (basal) बीजाण्डन्यास ।
वर्तिका एक एवं वर्तिकाग्र द्विशाखित ।
(f) पुष्प सूत्र:
ADVERTISEMENTS:
(g) रश्मि पुष्पक:
ADVERTISEMENTS:
एकलिंगी (केवल मादा) या अलिंगी, एक व्यास सममित (जाइगोमार्फिक), जीभिकाकार, एपिगाइनस ।
(i) कैलिक्स:
प्राय: रोमगुच्छ में रूपान्तरित ।
ADVERTISEMENTS:
(ii) कोरोला:
5, संयुक्तदली, जीभिकाकार ।
(iii) जायाँग:
जैसे बिम्ब पुष्पक में ।
ADVERTISEMENTS:
(iv) पुष्प सूत्र: