ADVERTISEMENTS:
Read this article in Hindi to learn about the flower of mustard plant, explained with the help of suitable diagrams.
पुष्प:
सवृन्त, पूर्ण, नियमित, सहपत्र रहित, द्विलिंगी अधोवर्ती, त्रिज्या सममित एवं पीले रंग के ।
(a) बाह्यदलपुंज:
ADVERTISEMENTS:
बाह्यदल 4, पृथक बाह्यदलपुंजी, दो चक्रों में व्यवस्थित एवं हरे रंग की,
(b) दलपुंज:
(i) दल 4 एवं पृथक दलपुंजी,
(ii) प्रत्येक दल एक लम्बे नखुराकार रचना-युक्त एवं क्रासरूप (cruciform)
ADVERTISEMENTS:
(c) पुमंग:
(i) पुंकेसर 6, पृथक पुंकेसरी, चतुर्दीघीं (tetradynamous) दो चक्रों में व्यवस्थित-बाह्य चक्र में दो छोटे पुंकेसर एवं आंतरिक में चार बड़े पुंकेसर,
(ii) परागकोश पृष्ठ लग्न,
(iii) 4 बड़े पुंकेसरों के आधार पर मकरंद-कोष (nectaries)
(d) जायांग:
(i) द्विअंडपी एवं संयुक्तान्डपी,
(ii) अंडाशय- ऊर्ध्ववर्ती, एक कोष्ठी (किन्तु बाद में एक कूटभित्ति द्वारा द्विकोष्ठी), भित्तीय बीजाण्डान्यास (parietal placentation) एवं प्रतिकोष्ठक एक बीजाण्ड ।
(iii) वर्तिका-छोटी,
(iv) वर्तिकाग्र-द्विपालीय,