ADVERTISEMENTS:
Read this article in Hindi to learn about the structure of human/frog cheek epithelial cells, explained with the help of a suitable diagram.
आवश्यक सामग्री:
ADVERTISEMENTS:
स्लाइड, कव्हर-ग्लास, टूथ-पिक (दाँत साफ करने की काड़ी), ड्रापर, जल, वॉच-ग्लास, मिथिलीन ब्लू (methylene blue), निडल (needle), ग्लिसरीन आदि ।
विधि:
ADVERTISEMENTS:
अच्छे से कुल्ला कर मुँह को साफ कर लेने के पश्चात् एक साफ टूथ-पिक से स्वयं के गाल के भीतर थोड़ा सा खरोंच लें । खरोंच में आई सामग्री को एक स्लाइड के मध्य में रखे एक बूँद पानी में रख दें । अब इसमें मिथिलीन ब्लू के घोल की कुछ बूँदें डालें ।
कुछ देर पश्चात् पूर्व में बतलाई विधि के अनुसार एक कव्हर-ग्लास से ढंके दें । इस स्लाइड को सूक्ष्मदर्शी से अध्ययन करें आपको स्वतंत्र कोशिकाओं के समूह दिखाई देंगे । कोशिकाओं में केन्द्र को देखने का प्रयास कीजिए । इसी प्रयोग को स्वयं के गाल से खुरचन लेने की अपेक्षा एक अचेत मेंढक लेकर उसके गाल की खुरचन लेकर भी कर सकते हैं ।